GuGloble Academy
GuGloble Academy
हमारा दान
Our Donation
हम अपनी अकादमी के द्वारा में प्राप्त धनररशि का एक भाग उन लोगों के लिये करते हैं जिनको वास्तव में समाज के द्वारा सेवा की आवश्यकता चाहिए।
We donate a part of the funds received through our academy to those people who really need to be served by the society.
दान अथवा धमार्थ समाज की एक ऐसी व्चवस्था होती है जिसके द्वारा निर्धन, अनाथ, विकलांग, बेसहारा, वृद्ध, इत्यादि लोगों के लिये विशेष सेवा की जाती है। यह सेवा किसी एक व्यक्ति अथवा संघठन के द्वारा संभव नहीं हो पाती है। इसके लिये बहुत सारी संस्थाएं निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही हैं। हमारी यह अकादमी ऐसी संस्थाओं को सहयोग स्वरुप धनराशि एवं खाद्य सामग्री प्रतिमाह उपलब्ध कराती है। हमारी यह अकादमी गुरुकुल पद्धति का अनुकरण करते हुए मासिक सदस्यता शुल्क एक भाग ऐसी ही संस्थाओं की सहयाता के रुप में उपयोग में लेकर आती है।
हमारा यह मानना है कि धर्मार्थ को सही अर्थों में किया जाना आवश्यक है और वह भी एक ऐसी प्रणाली के द्वारा जो पूर्व में ही विकसित की जा चुकी है।
हम भविष्य में विभिन्न धर्मिक संस्थाओं, एवं गऊशालाओं को भी ऐसे दान करने की योजना पर कार्य रहे हैं। इसके लिये हम समाज का सहयोग केवल अपने छात्र एवं छात्राओं के रुप में चाहते हैं। हम शिक्षा के एक ऐसे स्तर का निर्माण कर रहे हैं जिसमें हम अपने भारत वर्ष की सनातनी सभ्यता को पून:जागृत कर सकें।
Charity or philanthropy is a system of society through which special services are provided to the poor, orphans, disabled, destitute, old people, etc. This service is not possible through any one person or organization. Many organizations are working selflessly for this. Our academy provides funds and food items every month as support to such institutions. Following the Gurukul system, our academy uses a part of the monthly membership fee to support similar institutions.
We believe that charity needs to be done in its truest sense and that too through a system that has already been developed.
We are working on a plan to make such donations to various religious institutions and cow shelters in the future. For this we want the support of the society only in the form of our students. We are creating such a level of education in which we can revive the ancient civilization of our India.