GuGloble Academy
GuGloble Academy
विशेष बातें
Special Things
मंच एवं पाठ्यक्रम से संबधित कुछ विशेष बातें
Some special things related to the platform and curriculum
हमारे मंच पर किसी भी प्रकार के रिकार्ड किये गये सत्र नहीं बेचे जाते हैं।
प्रत्येक सत्र को हम लाईव ही करते हैं जिससे उसका लाभ सभी लोग उठा सकें।
हम वैदिक परंपरा की गुरुकुल पद्धति का उपयोग अपने मंच पर शिक्षा के लिये करते हैं।
हमारे प्रत्येक सत्र में केवल छह सदस्यों को ही स्थान प्रदान किया जाता है।
हम जितना भी मासिक अनुदान लेते हैं उसका सरकारी कर नियमों के आधार पर सरकारी कोश में जमा करते हैं।
हम इस मंच से जिस पाठ्यक्रम को आपको प्रदान कर रहे हैं यह प्रत्येक वर्ष के अनुसार आपको प्रमाण पत्र प्रदान करता है।
हम हमारे मंच के माध्यम से उन सभी लोगों को शिक्षित करने की चेष्टा करते हैं जिनको आने वाले समय के लिये विशेष रोजगार की खोज है।
हमारे मंच पर प्रत्येक सदस्य को समान भाव से प्रोत्साहित किया जाता है और किसी प्रकार की कोई अनुशंसा स्वीकार नहीं की जाती है।
हमारा यह मंच आपको न केवल प्रचलित शिक्षा के अलग स्वरुप से अवगत कराने का प्रयास करेगा अपितु बदलते समय के लिये डिजिटल विश्व से भी जोड़ने का कार्य करेगा।
आपको केवल प्रति माह अनिवार्य प्रारम्भिक बारह घंटों का ही समय देना है इसके अतिरिक्त आप स्वेच्छा से मंच को साझा कर सकते हैं।
शिक्षा की तीन माह की अवधि के उपरांत आपको प्रतिदिन दो घंटों का समय हमारे साथ व्यतीत करना होगा जिसमें आपको शिक्षक के रुप में प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्राठ्यक्रम के सातवें माह से आपको एक शिक्षक के रुप में न केवल स्थपित किया जाएगा अपितु यदि आप चाहेंगे तो आपको एक शिक्षक की भांति पढ़ाने का अवसर भी प्राप्त होगा जिसके लिये आपको धन लाभ भी प्राप्त होगा।
आपको हमारे पाठ्यक्रम में जो भी मासिक सहयोग राशि जमा करनी होगी वह योजना के अनुसार कार्य करने पर 15 महिनों के उपरांत आपके द्वारा अर्जित की गयी धनराशि से ही प्राप्त कर ली जाएगी।
हमारा यह पाठ्यक्रम आपको, आपके जीवन से विशेष तौर पर उन सभी सुविधाओं से लाभांवित करने का प्रयास करेगा जो वर्तमान में हमारे लिये एक संर्घष का विषय बना हुआ होता है।
Recorded sessions of any kind are not sold on our platform.
We make each session live so that everyone can benefit from it.
We use the Gurukul system of Vedic tradition for education on our platform.
Only six members are accommodated in each of our sessions.
Whatever monthly grant we receive, we deposit it in the government treasury on the basis of government tax rules.
The course that we are providing to you through this platform provides you with certificates every year.
Through our platform, we try to educate all those people who are looking for special employment for the future.
Every member on our platform is encouraged to participate equally and no recommendations of any kind are accepted.
This platform of ours will not only try to make you aware of the different nature of prevalent education but will also work to connect you with the digital world for the changing times.
You only have to commit the required initial twelve hours of time per month, beyond which you can share the platform voluntarily.
After a three month training period, you will have to spend two hours a day with us to be trained as a teacher.
From the seventh month of the program you will not only be established as a teacher but if you wish, you will also get the opportunity to teach like a teacher for which you will also get financial benefits.
Whatever monthly contribution you have to deposit in our course will be recovered from the amount you earn after 15 months of working as per the plan.
This course of ours will try to benefit you from your life, especially from all those facilities which are currently a matter of struggle for us.